रायपुर:नया रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय और संचनालय के सामने 51 एकड़ में छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन का शिलान्यास हुआ. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के किए गए विकास कार्यों को गिनाया और केन्द्र सरकार पर कई आरोप भी लगाए. शिलान्यास समारोह में सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लिए वर्चुअल तरीके से आयोजन में शामिल होकर प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
नया रायपुर के सेक्टर 19 में बन रहा यह भव्य विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ बनने के बाद विधानसभा सचिवालय का खुद का भवन होगा. सोनिया गांधी ने कहा है कि 'संसद और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ और पवित्र मंदिर है. यहां संविधान की रक्षा होती है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह याद रखना होगा कि संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, उनके सपनों को पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है'.
पढ़ें-रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का हुआ शिलान्यास