रायपुर : धरसींवा विधानसभा का सोण्डरा गांव Sondra village of Dharsinwa assembly को आज प्रदूषण ने जकड़ लिया है, गांव के आस पास लगें उद्योगों से निकलने वाले काले धुएं के के कारण पर्यावरण प्रदूषित होने लगा है. प्रदूषण की वजह से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं. ग्रामीण इलाके में काला धुआं इतना फैल गया है कि घर की छतों से लेकर पेड़ पौधे और तालाब पर भी काले धुंए का साया देखने को मिल रहा Sondra Village destroyed due to factory है. प्रदूषण की वजह से ग्रामीण चर्म रोग और अस्थमा जैसी बीमारियां से जूझ रहे है. ईटीवी भारत ने सोण्डरा गांव का जायजा लिया.Raipur latest news
ग्रामीणों में प्रदूषण का असर :गांव की पूर्णिमा गोस्वामी ने बताया " प्रदूषण के चलते बच्चों को स्क्रीन प्रॉब्लम हो रही है, पानी इतना प्रदूषित हो गया है कि बाल झड़ने की समस्या भी अब उत्पन्न हो गई है, घर में कोई भी चीज अगर बनाई जाए तो उसे खुला नहीं रखा जा सकता, रोजाना दो से तीन बार झाड़ू लगाई जा रही है इसके बावजूद भी प्रदूषण इतना रहता है कि वह फिर से गंदा हो जाता children and old people suffering from diseases है.''
बुजुर्गों को अस्थमा और कमजोरी : गांव के बुजुर्ग युगल प्रसाद शर्मा ने बताया कि " मुझे प्रदूषण के कारण सांस की बीमारी हो गई है, शारीरिक कमजोरी हो गई है. गांव में 99% प्रदूषण है लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं की जाती.''
शिकायत के बाद भी करवाई नहीं :गांव की पंच राधा साहू ने बताया कि " प्रदूषण का असर ज्यादातर छोटे बच्चों को हो रहा, बच्चों को चर्म रोग के साथ खुजली ,फुंसी की बीमारी हो रही है,घर अगर खाने के समान बनाकर उन्हें धूप में सुखाने रखते है तो उसमें प्रदूषण की परत जम जती है, पानी और तालाब में भी प्रदूषण के कारण काला हो जाता है, कई बार इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन हमारी समस्याओं को सुना जाता है और दूसरे कान से निकाल दिया जाता है.''
इलाज करवाने पर भी नहीं मिल रही राहत :गांव की पंच संतोषी गोस्वामी ने बताया कि ''फैक्ट्री के द्वारा देर रात प्रदूषण युग में छोड़े जाते हैं .कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की है . इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हो रही. धरना प्रदर्शन से लेकर सभी तरह विरोध किए गए हैं लेकिन ग्रामीणों की समस्या को कोई सुनने वाला नही है."'