रायपुर:राजधानी रायपुर के धरसीवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पिता रामेश्वर साहू ने अपने दोनों बच्चों का गला घोटकर उनको मार डाला और खुद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को जैसे ही पूरे मामले की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
यह भी पढ़ें:बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पत्नी के भाग जाने से परेशान पति ने अपने दोनों बच्चों का गला दबाकर मार डाला. फिर खुद आत्महत्या कर लिया. मृतक का पूरा नाम रामेश्वर साहू है. वह सिलतरा के किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. मृतक अपने 9 साल का बेटे अमित साहू और 6 साल की बेटी रागनी साहू के साथ धरसीवा में रहता था. मृतक रामेश्वर साहू की पत्नी 1 साल पहले उससे और अपने बच्चों को छोड़कर अपने जेठ के साथ घर छोड़ कर भाग गई थी. इसके बाद से ही मृतक रामेश्वर डिप्रेशन में चला गया था. पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से मृतक ने अपने दोनों बच्चों का गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. खुद कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया.