रायपुर: मामला मुजगहन थाना क्षेत्र के टेकारी गांव का है. जहां प्रार्थी कमलेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि "वह राज मिस्त्री का काम करता है. एक ही घर में वह अपने पत्नी व बच्चों के साथ और उसके माता-पिता व छोटा भाई कमल यादव अलग-अलग रहते है. उसका भाई कमल यादव कोई काम नहीं करता है. जिसका खर्च उसके माता पिता ही उठाते हैं. शुक्रवार को कमलेश और उसकी पत्नी काम पर गये थे. बच्चे स्कूल गये थे. कमलेश के पिता भी काम पर गये थे. इसी दौरान गांव के पुरुषोत्तम साहू ने लगभग 11ः30 बजे फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई कमल यादव ने तुम्हारी मां के सिर और गला में रापा से वारकर उसे मार डाला है."Murder for money in Cherchera in Raipur
रिपोर्ट में आगे बताया "घर आकर देखा तो घर के सामने भीड़ लगी थी. आंगन के सीढ़ी के पास उसकी मां फूलबाई का लहुलुहान शव पड़ा था. आरोपी कमल यादव अपने शौक पूरा करने के लिए माता पिता से अक्सर पैसा मांगा करता था. इनकार करने पर मारपीट करता था. घटना वाले दिन भी उसने पैसों की मांग की. पैसा नहीं दिया तो उसने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी."