रायपुर: राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में नशा करने के लिए पैसा नहीं मिलने पर आरोपी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डेडबॉडी बरामद किया और पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था. मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में का मामला है.
मां ने नशे के लिए नहीं दिया पैसा, तो बेटे ने की मां की हत्या, गिरफ्तार - Raipur Murder Case
Son Killed Mother In Raipur रायपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. राजधानी में नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर आरोपी बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्यारे के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2024, 10:57 PM IST
क्या है पूरा मामला:डीडी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि "मृतका के पति गौरी शंकर राव ने डीडी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी और पुत्र डीडी नगर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के मकान में किराए में रहते हैं. 1 जनवरी 2024 को पीड़ित की बेटी ने जब अपनी मां को फोन किया तो वह फोन रिसीव नहीं कर रही थी. ऐसे में मृतका के पति घर में जाकर देखा तो उसे उसकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई मिली. मृतका के मोबाइल के दो टुकड़े हो गए थे. पीड़ित के बेटे का बनियान खून से रंगा हुआ आंगन में टंगा हुआ था. पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी."
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: डीडी नगर पुलिस हत्या का मामला दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने आरोपी बेटे पी नागेश्वर राव को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. उन्होंने पैसा नहीं मिलने पर अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार की. आरोपी बेटे के कब्जे से पुलिस ने नगदी 2100 रुपये बरामद किया है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में इस्तेमाल दुपहिया वाहन से को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.