यात्रीगण कृपया ध्यान देंः इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, पढ़ें लिस्ट - रायपुर
रायपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सेक्शनों में आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली लंबी दूरी की कुछ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
कांसेप्ट इमेज
रद्द होने वाली गांड़ियां
- 9 से 28 फरवरी तक झारसुगुडा से चलने वाली 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 10 फरवरी से 01 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली 22886 टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी.
- 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2019 को नांदेड से चलने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रदद रहेगी.
- 13, 20 एवं 27 फरवरी को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रदद रहेगी.
- 15 एवं 22 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 17 एवं 24 फरवरी को मुम्बई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.