नई दिल्ली:जल्द ही परीक्षाएं आने वाली हैं, ऐसे में ज्यादातार छात्र चिंता और तनाव के दौर से गुजरने लगते हैं. परीक्षा को लेकर तनाव और घबराहट होना आम बात है. हर व्यक्ति की तनाव झेलने की क्षमता अलग होती है और हर व्यक्ति इसके लिए अलग तरह से रिएक्ट करता है और इसी को ध्यान में रखते हुए ठाकुरद्वारा स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने स्टूडेंट्स के अच्छे परफॉर्मेंस के लिए कुछ खास टिप्स बताए.
'बच्चों से अधिक से अधिक मार्क्स की उम्मीद'
पूनम शर्मा ने कहा कि 'इस समय बच्चों से उनके पेरेंट्स और टीचर्स काफी ज्यादा आशाएं मान बैठते हैं. हम बच्चों से अधिक से अधिक मार्क्स की उम्मीद करते हैं. इस बात को देखकर बच्चे ज्यादा प्रेशर में आ जाते हैं. और उनका व्यवहार नेगेटिव होने लगता है. वह जितना भी अच्छा करते हैं उन्हें उसमें नेगेटिविटी नजर आती है. ऐसे में बच्चा डिप्रेशन में जा सकता है.
'पेरेंट्स अपना व्यवहार पॉजिटिव रखें'
उन्होंने कहा कि बच्चे से आशा करना ठीक बात है. लेकिन उसे बार-बार जाहिर ना करें. जिससे वह डी मोटिवेट हो सकता है. बच्चा जितने भी मार्क्स लाए, उसे पेरेंट्स को एक्सेप्ट करके आगे मोटिवेट करना चाहिए. और अपना व्यवहार पॉजिटिव रखना चाहिए. यही पॉजिटिविटी उसे अच्छा परफॉर्मेंस देने की ताकत देती है.
'टाइम टेबल और स्मार्ट पढ़ाई जरूरी'
प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने आगे कहा कि पढ़ाई के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. पूरा दिन पढ़ने से भी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं हो सकती है. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए. पढ़ाई के दौरान थोड़ा व्यायाम और खेलकूद भी जरूरी है. स्मार्ट पढ़ाई से अच्छी परफॉर्मेस आती है.