छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज सोम प्रदोष व्रत, सुबह 8 बजकर 48 मिनट से शुरू हो रहा शुभ मुहूर्त

आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को सोम प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का शुभ मुहूर्त, सुबह 08 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 08 जून को सुबह 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

som pradosh vrat
सोम प्रदोष व्रत

By

Published : Jun 7, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 3:14 PM IST

रायपुर:ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को सोम प्रदोष व्रत है. आज सोम प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है. सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. आज के दिन कर्पूर से भगवान शिव की आरती करना शुभ रहेगा. साथ ही आज के दिन महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करने से भी लाभ मिलता है. आज से वट वृक्ष की परिक्रमा और पूजन भी प्रारंभ किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का शुभ मुहूर्त, सुबह 08 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 08 जून को सुबह 11 बजकर 24 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. आज सोम प्रदोष व्रत मनाया जाएगा और 8 जून को व्रत का पारण किया जाएगा.

सोम प्रदोष व्रत आज

कैसे करें सोम प्रदोष व्रत

सुबह नहाकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. उसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक या दुग्ध से अभिषेक करें. अभिषेक के बाद कर्पूर से भगवान शिव की आरती करें. शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है. मान्यता है कि प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं. इसके साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि का भी वास होता है. भगवान शिव निरोगी काया का भी आशीर्वाद देते हैं.

Vat Savitri Vrat: जानें वट सावित्री व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त और कथा

पूजा का मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- तड़के 3.34 बजे से सुबह 4.16 बजे तक

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.20 से दोपहर 12.14 तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 2.03 से 2.58 बजे तक

गोधूली मुहूर्त- शाम 6.23 से 6.47 बजे तक

अमृत काल- रात 12.10 से 8 जून के रात 1.59 तक.

राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानें क्या कहती है आपकी राशि

राहुकाल में पूजा नहीं करें

आज का राहुकाल- सुबह 6.40 बजे से सुबह 8.22 बजे तक

Last Updated : Jun 20, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details