सुकमा:जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में लिंगलपल्ली CRPF कैंप में एक जवान की फायरिंग (CRPF Soldier Opened Fire) में 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि तड़के सुबह 3.15 बजे आरोपी जवान रितेश रंजन ने सोते हुए जवानों पर फायरिंग कर दी थी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपाय करने को कहा. CRPF ने पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.
हिरासत में आरोपी जवान: IG
बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि ' सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में लिंगलपल्ली कैंप में दुखद घटना घटी. एक जवान ने अपने दूसरे साथियों पर गोली चला दी. जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई. 3 जवान घायल है. घायल जवानों में 2 जवानों को चॉपर से रायपुर रेफर किया गया है. 1 जवान को भद्राचलम रेफर किया गया. घायल जवानों की हालत फिलहाल ठीक है. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. सब जवान बैरक में सो रहे थे. आरोपी जवान ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था. इसी दौरान उसने ड्यूटी पर जाने से पहले जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी'. सुरक्षा बल के सूत्रों के मुताबिक जवान मानसिक रूप से परेशान था. उसका कई दिनों पहले जवानों से विवाद भी हुआ था. उसके बाद सोमवार की सुबह उसने इस तरह का कदम उठाया.
दोबारा ना हो ऐसी घटना: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि' सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली CRPF कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मृत्यु की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यजनक है. पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं '.
मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि' बेहद दुखद और दुर्भाग्यजनक घटना है. कारणों का पता लगाया जा रहा है. जहां तक मुझे जानकारी मिली है. जवान का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो गया था. उसकी छुट्टी भी मंजूर हो गई थी. इसके बाद किन परिस्थितयों में ये हुआ. ये जांच के बाद पता चलेगा.
जिन जवानों की मौत हुई हैं उनके नाम इस प्रकार है.
1- धनजी - आरक्षक
2- राजीव मंडल- आरक्षक
3- राजमणि कुमार यादव
4 - धर्मेन्द्र कुमार
सुकमा में नक्सलियों ने अपहृत 5 ग्रामीणों को किया रिहा
घायल जवानों के नाम
धनंजय सिंह