छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surya grahan 2022 दिवाली के बाद सूर्य ग्रहण - surya grahan 2022 in india date and time

surya grahan 2022 in india दिवाली के बाद पड़ने वाला ये सूर्यग्रहण शाम 4 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगा. शाम 5 बजकर 42 मिनट तक ग्रहण 1 घंटे 19 मिनट तक रहेगा. भारत में ग्रहण का मोक्षकाल सूर्यास्त के साथ हो जाएगा. इस बार का ग्रहण कई लोगों के लिए शुभ फल और कई के लिए अशुभ फल देने वाला है. surya grahan 2022 in india date and time

Surya grahan 2022
दिवाली के बाद सूर्य ग्रहण

By

Published : Oct 25, 2022, 7:55 AM IST

रायपुर:आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. सूर्य ग्रहण मंगलवार को 11 बजकर 28 से शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. लेकिन भारत में यह ग्रहण शाम 4 बजकर 22 मिनट से दिखना शुरू हो जाएगा और शाम 5 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. भारत में ग्रहण का मोक्षकाल सूर्यास्त के साथ ही हो जाएगा. ग्रहण में सूरज का 36.93 फीसदी भाग ढका रहेगा. हर बार दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है, लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा दिवाली के तीसरे दिन यानी 26 अक्टूबर को होगा. यह अनोखा संयोग 27 साल बाद बना है. surya grahan 2022 in india date and time

भारत में सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण की तिथि: 25 अक्टूबर 2022

सूर्य ग्रहण का समय (भारतीय समयानुसार) : 16:22 से 17:42 तक

सूर्य ग्रहण की समय अवधि:1 घंटे 19 मिनट

solar eclipse 2022: सूर्य ग्रहण पर इन उपायों को अपनाएं, हो जाएंगे मालामाल

तुला राशि में लग रहा सूर्यग्रहण:ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दिवाली के अगले दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है. तुला राशि में सूर्य के साथ शुक्र, केतु और चंद्रमा भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बुध, शनि, शुक्र और गुरु ग्रह सभी अपनी-अपनी राशि में मौजूद रहेंगे. बुध अपनी राशि कन्या में तो शनि मकर, शुक्र तुला राशि में तो गुरु अपनी मीन राशि में मौजूद रहेंगे.

भारत में यहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण:पंचांग के अनुसार सूर्यग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि पर ही लगता है. इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि 25 अक्तूबर है. इसी दिन आंशिक सूर्य ग्रहण लग रहा है. खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार दिवाली के बाद लगने वाला सूर्य ग्रहण देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में आसानी से देखा जा सकेगा जबकि पूर्वी भागों में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. भारत में ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजे के बाद होगी.

भारत में यहां दिखेगा सूर्य ग्रहण: दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू, श्रीनगर, लेह लद्धाख

इन हिस्सों में कुछ समय के लिए दिखेगा सूर्य ग्रहण:

दक्षिण भारत के हिस्से जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक, मुंबई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और बंगाल

इन हिस्सों में नहीं दिखेगा ग्रहण: देश के पूर्वी भागों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details