छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में समाजसेवियों ने कलेक्टर को सौंपे 5 आक्सीजन मशीन - छत्तीसगढ़ में कोरोना

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश-विदेश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में भी इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरा सिस्टम जूझ रहा है. ऐसे में विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी लोगों से मदद करने की अपील की है. उनके अपील पर शुक्रवार को कुछ समाज सेवकों ने आगे बढ़ कर सेवा भाव 5 ऑक्सीजन मशीन कलेक्टर को सौंपे हैं.

Social workers gave 5 oxygen machines to the collector in raipur
रायपुर में समाजसेवियों ने कलेक्टर को सौंपे 5 आक्सीजन मशीन

By

Published : Apr 17, 2021, 3:35 AM IST

रायपुरः कोरोना महामारी से देश विदेश में हाहाकार मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरा सिस्टम जूझ रहा है. शासन प्रशासन के लोग भी मदद की अपील कर रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए आम लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने भी लोगों से मदद करने की अपील की है. विधायक के अपील पर शुक्रवार को कुछ समाज सेवकों ने आगे बढ़ कर सेवा भाव 5 ऑक्सीजन मशीन कलेक्टर को सौंपे हैं.

जुनेजा ने पहल पर समाजसेवी कर रहे मदद

इसी कड़ी में जुनेजा ने पहल करते हुऐ 5 ऑक्सीजन मशीन समाजसेवी संजय गोयल और अरविंद शर्मा ने लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन को दिए हैं. दोनों समाजसेवी ने जुनेजा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर 5 ऑक्सीजन मशीन कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल को सौंप दिए.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

विधायक निधि से खरीदा जा रहा स्वास्थ्य उपकरण

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जुनेजा ने अपने विधायक विकास निधि से 26 लाख रुपये स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए दिए थे. विधायक ने रायपुर कलेक्टर को राशि की अनुशंसा कर स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के निर्देश दिए थे. उन्होंने इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता औक संगठनों से भी संपर्क कर मदद मांगी थी. उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न संगठनों से सहयोग करने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details