रायपुर:इजराइल की एक कंपनी पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कई लोगों के स्मार्ट फोन की जासूसी व्हाट्सएप के जरिए किए जाने का मामला सामने आया है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.
सीएम बघेल के इस फैसले का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. बता दें कि अवैध रूप से फोन टैपिंग की सूची में प्रदेश के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और वकीलों के नाम शामिल हैं.
'किसके इशारे पर किए गए फोन टेप'
सामाजिक कार्यकर्ता आलोक शुक्ला ने इस मामले की जांच कराए जाने के सीएम के फैसले का स्वागत किया है. शुक्ला का कहना है कि ‘ज्यादातर जिन लोगों के नाम इस सूची में है जिनके स्मार्ट फोन की जासूसी की गई है वो सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और वकील हैं. जो लोग जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे, हैं लिहाजा ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर किसके इशारे पर ये काम किया जा रहा था’