छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kidnapping BJP Leader In Raipur: रायपुर में भाजपा नेता का अपहरण करने के आरोप में समाज सेविका का बेटा गिरफ्तार

Kidnapping BJP Leader In Raipur: रायपुर में भाजपा नेता का अपहरण करने के आरोप में समाज सेविका का बेटा गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने पीड़ित से 5 लाख रुपए की भी डिमांड की थी.

Tikrapara Police Station
टिकरापारा थाना

By

Published : Jul 14, 2023, 9:48 PM IST

रायपुर:रायपुर के टिकरापारा थाना पुलिस ने बीजेपी नेता के अपहरण मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने भाजपा नेता के साथ मारपीट की. साथ ही फिरौती में 5 लाख रुपए की डिमांड की थी. आरोपी का नाम हर्षवर्धन शर्मा है, जो कि रायपुर की समाजसेविका ममता शर्मा का बेटा है. आज पुलिस ने हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला? : दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के टिकरापारा थाना का है. आरोपी हर्षवर्धन शर्मा ने बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनीष साहू का 12 जुलाई की रात अपहरण कर लिया था. 13 जुलाई को मौका देखकर पीड़ित मनीष साहू ने किसी तरह भागने की कोशिश की. फिर मनीष साहू ने टिकरापारा थाने में मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज कराया. टिकरापारा पुलिस ने आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

12 जुलाई की रात आरोपी हर्षवर्धन और उसके साथियों ने मनीष साहू का अपहरण करके फार्म हाउस लाया. अपनी जान बचाने के लिए पीड़ित मनीष साहू ने 13 जुलाई की सुबह आरोपी हर्षवर्धन से कहा कि "पचपेड़ी नाका चलो वहां पर मैं रुपए दे दूंगा." इस पर हर्षवर्धन अपनी कार में बैठाकर पीड़ित मनीष को पचपेड़ी नाका से भाटा गांव चौक तक तीन बार घुमाता रहा. पचपेड़ी नाका ओवर ब्रिज के पास मौका देखकर पीड़ित मनीष कार का गेट खोलकर वहां से कूद गया. - अमित बेरिया, टिकरापारा थाना प्रभारी

Reddy Anna App: रायपुर पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऐप खिलाने वाले 17 इंटरस्टेट आरोपी सहित 23 आरोपियों को पकड़ा
Abhanpur Kidnapping Case: अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार
Arang Tragic Incident: 3 बच्चों की कुएं में गिरने से मौत, अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे, अचानक डाली टूटकर कुएं में गिरी

चाय के बहाने बुलाया था:बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष साहू की मानें तो आरोपी हर्षवर्धन ने 12 जुलाई की रात फोन कर उसे चाय पीने बुलाया था. इसके बाद आरोपी हर्षवर्धन और उसके साथियों ने बीजेपी नेता का अपहरण कर लिया. पिस्टल दिखाकर आरोपी ने पीड़ित को डराया-धमकाया और मारपीट भी की. 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन शर्मा पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details