छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोजाना करीब 28 हजार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहा समाज कल्याण विभाग

समाज कल्याण विभाग हर दिन लगभग 28 हजार बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क भोजन और राशन पहुंचा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है. विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोजन के सुरक्षित वितरण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

raipur food distribution during lockdown
बेसहारा और जरूरतमंदों तक पहुंच रहा भोजन

By

Published : Apr 13, 2020, 11:11 PM IST

रायपुर : प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार हर दिन बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उन्हें राहत पहुंचाने में जुटी है. इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग हर दिन लगभग 28 हजार बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क भोजन और राशन पहुंचा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है.

बेसहारा और जरूरतमंदों तक पहुंच रहा भोजन

12 अप्रैल को विभाग ने प्रदेश के 18 हजार 968 जरूरतमंदों तक गर्म भोजन और 2 हजार 560 लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया. मानव सेवा के इस काम में विभाग के साथ जिला प्रशासन, पुलिस साहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी लगी हुई हैं. जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की लगातार विभागीय मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

घर-घर पहुंचकर उपलब्ध कराया जा रहा भोजन

राज्य में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नगर पालिक निगम, चौक-चौराहों, रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, मंदिर क्षेत्र, सब्जी बाजार, जनपद पंचायत और ऐसे स्थानों से जहां ज्यादा संख्या में बेसहारा और निराश्रित लोगों के मिलने की संभावना रहती है, वहां व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जा रहा है. इसके अलावा टोल फ्री नम्बर पर कॉल और सूचना मिलने पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोजन के सुरक्षित वितरण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details