रायपुर : प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार हर दिन बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उन्हें राहत पहुंचाने में जुटी है. इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग हर दिन लगभग 28 हजार बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क भोजन और राशन पहुंचा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है.
12 अप्रैल को विभाग ने प्रदेश के 18 हजार 968 जरूरतमंदों तक गर्म भोजन और 2 हजार 560 लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया. मानव सेवा के इस काम में विभाग के साथ जिला प्रशासन, पुलिस साहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी लगी हुई हैं. जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की लगातार विभागीय मॉनिटरिंग भी की जा रही है.