छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मददगार बनी सामाजिक संस्था, भूखे लोगों को खिला रहा खाना - Speaker forum distributed food in Raipur

रायपुर में फुटपाथों पर भूखे पेट सो रहे बेसहारों को सामाजिक संस्था 'वक्ता मंच' भोजन का पैकेट, पानी पाउच और मास्क थमा दे रही हैं. ऐसे लोग जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है, उन्हें शाल, कंबल रजाई भी दिए जाते हैं. सामाजिक संस्था 'वक्ता मंच' द्वारा जारी इस कार्यक्रम को 1 सप्ताह हो चुके हैं.

Social institution speaker forum
सामाजिक संस्था वक्ता मंच

By

Published : Dec 24, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 3:10 PM IST

रायपुर: कड़कड़ाती ठंड में राजधानी के फुटपाथों पर भूखे पेट सो रहे बेसहारों को अचानक युवाओं की एक टोली आकर जगाती है और उनके हाथों में गर्मागर्म भोजन का पैकेट, पानी पाउच और मास्क थमा देती है. ऐसे लोग जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं, उन्हें शाल, कंबल और रजाई भी दिए जाते हैं. सामाजिक संस्था 'वक्ता मंच' द्वारा जारी इस कार्यक्रम को 1 सप्ताह हो चुके हैं.

वक्ता मंच जरूरतमंदों को खिला रहे खाना

तेलीबांधा, रामनगर सहित कई जगह अभियान चलाया जा चुका है. शहर के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवियों के सहयोग से जारी इस योजना के तहत वक्ता मंच के वॉलिंटियर्स रात 10 बजे से आधी रात तक रायपुर के विभिन्न रास्तों पर घूम घूमकर जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. प्रतिदिन भोजन बनवाने से लेकर इसकी पैकिंग करने और बांटने की व्यवस्था संभालने में 16 से ज्यादा अनेक वॉलिंटियर्स सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

पढ़ें: रायपुर: शराब दुकानों के खिलाफ वक्ता मंच का पत्र लेखन अभियान जारी

पार्षद सीमा संतोष साहू ने की वक्ता मंच की तारीफ

तेलीबांधा में क्षेत्र की पार्षद सीमा संतोष साहू कार्यक्रम में उपस्थित हुई. उन्होंने भोजन पैकेट, शाल और कंबल वितरित किए. उन्होंने वक्ता मंच द्वारा जारी प्रभावी सामाजिक-सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों की सराहना की. उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान भी वक्ता मंच ने इसी तरह सहायता कार्य किया था. वक्ता मंच द्वारा जारी इस नेक काम मे अब बड़ी संख्या में युवा और समाज सेवी भी सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं.

Last Updated : Dec 24, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details