रायपुर: कड़कड़ाती ठंड में राजधानी के फुटपाथों पर भूखे पेट सो रहे बेसहारों को अचानक युवाओं की एक टोली आकर जगाती है और उनके हाथों में गर्मागर्म भोजन का पैकेट, पानी पाउच और मास्क थमा देती है. ऐसे लोग जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं, उन्हें शाल, कंबल और रजाई भी दिए जाते हैं. सामाजिक संस्था 'वक्ता मंच' द्वारा जारी इस कार्यक्रम को 1 सप्ताह हो चुके हैं.
वक्ता मंच जरूरतमंदों को खिला रहे खाना
तेलीबांधा, रामनगर सहित कई जगह अभियान चलाया जा चुका है. शहर के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवियों के सहयोग से जारी इस योजना के तहत वक्ता मंच के वॉलिंटियर्स रात 10 बजे से आधी रात तक रायपुर के विभिन्न रास्तों पर घूम घूमकर जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. प्रतिदिन भोजन बनवाने से लेकर इसकी पैकिंग करने और बांटने की व्यवस्था संभालने में 16 से ज्यादा अनेक वॉलिंटियर्स सक्रिय योगदान दे रहे हैं.