रायपुर: रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके कारण काम बंद पड़े हैं. लॉकडाउन के कारण गरीबों-बेसहारों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में उनकी मदद करने सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है. सामाजिक संस्था गरीबों और बेसहारों को भोजन बांट रही है. रायपुर में संस्था के वॉलंटियर्स सड़क, गली मोहल्लों तक लोंगों को मदद पंहुचा रहे हैं. शुक्रवार सड़क पर रहगुजर करने वाले लोंगों को 210 पैकेट, गरम भोजन के बांटे गए. कुछ फर्ज हमारा भी संस्था के वॉलिंटियर्स विनित अग्रवाल, अमितेश तिवारी, अजय प्रकाश शर्मा, विवेक नाग, अर्जुन पंजवानी, हरीश देवांगन ने लोगों को गरम भोजन के पैकेट बांटे.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे, देखें लिस्ट