whatsapp server down : दिवाली के दूसरे दिन यूं तो पूरे भारत में सूर्यग्रहण है. लेकिन इस दौरान लगता है सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप में भी ग्रहण लग गया है. व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ के यूजर्स को परेशानी हो रही है. आज के समय में डॉक्यूमेंट्स से लेकर मैसेज और फाइल्स भेजने के लिए इस एप का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.
व्हाट्सएप की शुरुआत SMS के विकल्प के रूप में हुई थी. अब ये App कई प्रकार के मीडिया जैसे टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, Voice Call, Documents, और लोकेशन के आदान-प्रदान में उपयोग होता है.
क्यों है वाट्सअप लोकप्रिय : WhatsApp का end-to-end encryption, इसपर भेजे गए Messages को प्राइवेट और सुरक्षित रखता है. इसका मतलब यह है कि कोई भी तीसरा व्यक्ति, यहाँ तक कि WhatsApp भी, आपके द्वारा भेजे गए Messages को देख या सुन नहीं सकता है.
WhatsApp में users अपने Contact list को अपलोड कर के ये देखते हैं कि उन contacts में कौन whatsapp का use करता है। इसके बाद आप उन लोगों को बिना किसी चार्ज के मैसेज कर सकते हैं.
WhatsApp लगभग सभी मोबाइल models के लिए उपलब्ध है जैसे कि आईफोन, एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी, विंडोज फोन, नोकिया फोन में चलता है.लेकिन अब यह डेस्कटॉप के लिए भी उपलब्ध है. साथ ही साथ वाट्सअप में हाल में पेमेंट की सुविधा भी शुरु की है.