रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए लॉकडाउन ने लोगों की लाइफ स्टाइल को बदल कर रख दिया है. इस लॉकडाउन में लोगों का सबसे ज्यादा समय बीत रहा है तो वह है मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही बने हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
दरअसल, कोरोना के इस काल में लोग घरों में वीडियो कॉलिंग, चैटिंग, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. इसका फायदा अब हैकरों ने उठाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में ही राजधानी रायपुर से लेकर दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर जैसी जगहों में भी लोगों के अकाउंट हैक हो रहे हैं. इतना ही नहीं अकाउंट को हैक कर हैकर उनके फ्रेंड लिस्ट में जाकर पैसे की डिमांड भी कर रहे हैं.ऐसे ही कुछ पीड़ितों से ETV भारत की टीम ने संपर्क किया है.
पैसों की कर रहें डिमांड
व्यापार जगत से जुड़े कैट के महामंत्री विक्रम सिंह देव का सोशल मीडिया अकाउंट किसी हैकर ने हैक कर लिया. हैकर उनके सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को पर्सनल में मैसेज भेज कर पैसे की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में विक्रम सिंहदेव ने खुद लोगों को लगातार कॉल करके इस आईडी के फेक होने की सूचना दी है.
पढ़ें:SPECIAL: दुनिया का बोझ उठाने वालों पर कोरोना की मार, मुसीबत में हमाल
हैकर्स के निशाने पर यूथ
सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले यूथ भी हैकर के निशाने पर हैं. कई ऐसे यूजर्स हैं जो अच्छे खासे सर्कल में सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं. इन लोगों को भी हेकर्स ने अपने निशाने पर लिया है. हैकर्स बड़े ही शातिर तरीके से अकाउंट हैक कर पर्सनल जानकारी चुरा रहे हैं.
पढ़ें :SPECIAL: लॉकडाउन से पर्यावरण को मिली संजवीनी, आबो हवा हुई ठीक-ठाक
पर्सनल डाटा कर रहे हैक
इन तमाम मसलों को लेकर आईटी एक्सपर्ट राहुल शर्मा ने ETV भारत से बताया कि 'लॉकडॉउन के चलते ज्यादातर लोग घरों पर ही हैं, ऐसे में घरों में भी ज्यादातर समय सोशल मीडिया के माध्यम से ही कट रहा है. इस दौरान हैकर्स भी बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, क्योंकि लोग सोशल मीडिया का उपयोग तो करते हैं लेकिन इसके लिए सावधानी नहीं बरतते. कई तरह के एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन के माध्यम से हैकर्स पर्सनल डाटा हैक कर देते हैं. कई वीडियो चैटिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद डाटा एक्सट्रेक्ट करके हैकर अपना काम निकाल लेते हैं. इसके लिए सभी लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.
आईटी एक्सपर्ट ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी.
- नोटिफिकेशन के जरिए पर्सनल डाटा हैक
- जरूरत से ज्यादा एप इंस्टॉल ना करें
- नोटिफिकेशन को भी ब्लॉक करके रखें
- पासवर्ड अलग-अलग रखें
- समय-समय पर पासवर्ड चेंज करें
- पासवर्ड बनाते समय खास ध्यान रखें
- पर्सनल इंफॉर्मेशन से जुड़े पासवर्ड ना बनाएं
- स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं
- अल्फाबेट और कोडिक कीबोर्ड यूज करें
जहां लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आभासी दुनिया में जुड़े हुए हैं, कई तरह के फायदे भी इसके माध्यम से मिल रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जरा सी की गई लापरवाही हैकरों के लिए बड़ा मौका साबित हो जाती है. जरूरत है तो इससे खुद सतर्कता बरतने की.