छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुरः कोरोना संकट पर गंभीर नहीं कुछ लोग, सब्जी मार्केट में नियमों का उल्लंघन

By

Published : Apr 11, 2020, 1:19 PM IST

साइंस कॉलेज मैदान में लगी सब्जी मार्केट में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसको लेकर सरकार अब सख्त हो गई है.

vegetable market
सब्जी मार्केट

रायपुर:कोरोना के कारण संपूर्ण भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना मरीजो का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, इसको देखते हुए यह कह पाना मुश्किल है कि 21 दिनों के बाद भी लॉकडाउन शायद ही खुले. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन कुछ राज्यों में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया दिया गया है. इन सबके बावजूद राजधानी की सब्जी मार्केट में लापरवाही का आलम दिखा.

सब्जी मार्किट में नहीं हो रहा सोसल डिस्टेंडिंग का पालन

शासन-प्रशासन की ओर से इस संक्रमण से आम जन को बचाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है. सरकार लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

साइंस कॉलेज मैदान में लगे सब्जी मार्केट में लोग बेफ्रिक घूमते नजर आ रहे हैं. लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आए. लोगों का ऐसा रवैया रहा तो कोरोना संक्रमण और बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details