रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां एक और देश में लॉकडाउन है, और 144 धारा लगाई गई है. वहीं दूसरी ओर अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर के कृषि उपज मंडी में 144 धारा के साथ ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नगर प्रशासन की ओर से लगातार नगर में अनाउंस कर कार्रवाई ही बात कही जा रही है.
कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ रहीं धज्जियां - corona virus
अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर की कृषि उपज मंडी में 144 धारा के साथ ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. नगर प्रशासन की ओर से लगातार नगर में अलाउंस कर कार्रवाई ही बात कही जा रही है . लेकिन शासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है.
![कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ रहीं धज्जियां Social distance is not maintaing in krishi upaj market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6923877-831-6923877-1587737155775.jpg)
कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां
कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां
कृषि उपज मंडी में नियमों की धज्जियां उड़ाते साफ देखा जा रहा है. इन धान कृषि उपज मंडी में मौजूद अव्यवस्था और जुट रही भारी भीड़ को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. शहर के दैनिक मंडी में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं के साथ आस-पास के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में उत्पादक यहां रोजाना सामान बेचने आते हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं.