रायपुर: रायपुर की संस्कृति अग्रवाल ने सीबीएसई 10वीं में 97 फीसद अंक हासिल कर राज्य और जिले का नाम रौशन किया है. ईटीवी भारत ने संस्कृति ने अग्रवाल से खास बातचीत (Snskriti Agrawal of Raipur top in CBSE ) की.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी सवाल: संस्कृति आपने 97 फीसद अंक हासिल किया है. कैसा महसूस कर रही हैं?
जवाब: मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट आ गया है. बहुत खुशी हो रही है. मैंने उम्मीद किया था कि मुझे 97 फीसद से अधिक अंक मिले. लेकिन मैं खुश हूं.
सवाल: आपने एग्जाम के लिए पढ़ाई कैसे की?
जवाब: मैं एक दिन का टारगेट सेट करके पढ़ाई करती थी. अलग-अलग टॉपिक्स सेट करके पढ़ाई करती थी. मुझे वह चेप्टर पूरा करना है और उस दिन भर में उस टॉपिक्स की पढ़ाई कंप्लीट कर लेती थी.
सवाल: पढ़ाई के दौरान क्या आपने सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखी थी?
जवाब: मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं हूं. यूट्यूब का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया. वहां एजुकेशनल वीडियो और लैक्चर देखा करती थी.
सवाल: पढ़ाई के लिए आपने किस तरह का शेड्यूल तैयार किया था?
जवाब: फाइनल एग्जाम के 2 महीने पहले स्कूल में प्री-बोर्ड एग्जाम हुआ करते थे. प्री-बोर्ड के लिए मैंने बहुत अच्छे से पढ़ाई की. प्री-बोर्ड के दौरान मुझे यह समझ आया कि मैं जिन सब्जेक्ट में कमजोर हूं, उन विषय पर मैंने ज्यादा फोकस किया. उस सब्जेक्ट के और क्वेश्चन पेपर सॉल्व किए और उन टॉपिक्स को बेहतर बनाया. एग्जाम के पहले मेरी कोशिश हुआ करती थी कि मैं सभी सब्जेक्ट को दो से तीन बार रिवाइज कर लूं और सारे टॉपिक्स को कवर कर लूं.
यह भी पढ़ें:CBSE RESULT 2022 : रायपुर की संभवी ने असंभव को किया संभव, जानिए सफलता का राज ?
सवाल: पढ़ाई के साथ क्या आप स्पोर्ट्स एक्टिविटी में पार्टिसिपेशन करती थीं?
जवाब: कोरोना संक्रमण के कारण हम दो साल स्कूल नहीं गए. घर पर ही रहना होता था लेकिन सारा दिन हम पढ़ाई नहीं कर सकते थे. मैं थोड़े समय साइकिल चलाया करती थी. बैडमिंटन खेला करती थी.
सवाल: फ्यूचर को लेकर आपकी क्या तैयारियां है?
जवाब: मैंने सोचा है कि मुझे डॉक्टर बनना है. मैंने बॉयो सब्जेक्ट लिया है. मैंने अभी से पढ़ाई शुरू कर दी है. क्योंकि मुझे नीट की तैयारी करनी है. मेरी पूरी कोशिश है कि मैं नीट की परीक्षा में सफल हो पाऊं. मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि मुझे नीट की परीक्षा पास करनी है.