छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पीने के पानी में निकला सांप, नगर निगम कर रहा जांच - रायपुर की वॉटर रिर्पोर्ट

तात्यापारा के पास एक मोहल्ले में पीने के पानी में सांप निकला है. जिसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई है.

पीने के पानी में निकला सांप

By

Published : Nov 18, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 4:16 PM IST

रायपुर:राजधानी के तात्यापारा चौक के पास मोहल्ले में पानी भरने के दौरान नल से सांप निकला है. इसके बाद यहां के लोग काफी दहशत में हैं. सांप निकलने के बाद यहां के लोगों ने नगर निगम से तुरंत इसकी शिकायत की है. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी यहां पर आए और पाइपलाइन की जांच कर चले गए.

पीने के पानी में निकला सांप

दरअसल, आज सुबह जब महिलाएं घर के बाहर लगे नल से पानी भर रहीं थी तभी पानी भरने के दौरान नल से लाल रंग का सांप निकला, जिसे देखकर वहां की महिलाओं ने आस-पास के लोगों को बुलाया और उन्होंने नगर निगम को इसकी सूचना दी.

नल से आता है गंदा पानी
पानी को लेकर यहां के लोगों की और भी कई शिकायतें हैं. नगर निगम को लेकर जैसे कि यहां साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. साथ ही रोज मवेशियों को यहां गली में छोड़ दिया जाता है. जिसके बाद गली में जाम लग जाता है, जिससे लोगों को तकलीफ होती है.

पढ़ें- रायपुर: 27 जिला पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू

साफ पानी के लिए जूझ रहे नगरवासी
कुछ दिनों पहले साफ पानी की रैकिंग में रायपुर को देश में चौथा स्थान मिला है. इसके बाद महापौर ने इस रैकिंग में अगली बार पहला स्थान प्राप्त करने की बात कही थी, लेकिन लोगों का कहना है कि आज भी उन्हें साफ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details