छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में नशीले कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी

रायपुर में पुलिस ने नशीले कफ सिरप की 90 बोतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया (intoxicating cough syrup in Raipur ) है. आरोपी नशीले दवा के लिए ग्राहक की तलाश में थे.

intoxicating cough syrup
नशीले कफ सिरप की तस्करी

By

Published : May 2, 2022, 11:08 PM IST

रायपुर:रायपुर में नशीले कफ सिरप के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया (intoxicating cough syrup in Raipur ) है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद हुई है. आरोपी नशीली कफ सिरप की बिक्री के फिराक में थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी

नशीली सिरप और दवाई खपाने के फिराक में थे तस्कर:दरअसल, टिकरापारा थाना पुलिस ने नशीली दवाई के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप की अवैध रूप से खरीद- बिक्री और अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों के बारे में वरिष्ठ पुलिस अफसरों के निर्देश के बाद से खोजबीन चल रही थी. इसी बीच आरोपियों के संदिग्ध कारोबार के बारे में पता चला. 1 मई की शाम ग्राहक ढूंढ़ने की तलाश में आरोपी निकले थे. इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि बकरा मार्केट पास दो व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की बिक्री करने की फिराक में हैं, जिन्हें तुरंत मौके से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने अपने पास नाइट्रोजन 10 नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की गई.

90 सीसी कफ सिरप जब्त:इस विषय में पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "आरोपियों के पास से 90 सीसी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की गई है. जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये है. टिकरापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details