रायपुर:छत्तीसगढ़ के कुछ निजी अस्पतालों में स्किन ट्रांसप्लांट की सुविधा है. लेकिन उस सुविधा के लिए मरीज को बड़ी रकम देनी पड़ती है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है. कुछ दिन पहले डीकेएस अस्पताल में दो एक्सीडेंटल केस के मरीजों को स्किन डोनेट की गई. टीम ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. जिसमें कॉल करके आप स्किन ट्रांसप्लांट और स्किन डोनेट दोनों कर सकते हैं. 883 918 8491 पर कॉल कर सकते हैं. इस विषय पर अधिक जानकारी लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने डॉ नवीन खूबचंदानी से खास बातचीत की जो इस यूनिट के इंचार्ज हैं.
सवाल: स्किन बैंक क्या है?
जवाब: स्किन बैंक एक तरह का एक बैंक है, जिसमें परिजनों की मर्जी और मरीज की मर्जी से उसका स्किन लिया जाता है. उसके स्किन को उस बैंक में स्टोर किया जाता है.
सवाल: कौन से आयु वर्ग के लोग अपनी स्किन डोनेट कर सकते हैं?
जवाब: 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग स्किन डोनेट कर सकते हैं. वह अपने जीवित रहते इसका फॉर्म भर सकते हैं
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई स्किन ट्रांसप्लांट की सुविधा - सरकारी अस्पतालों में स्किन ट्रांसप्लांट की सुविधा
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य की हर बेहतर सेवा मरीजों को देने के लिए नए-नए इलाज के तरीकों को सरकारी अस्पतालों में अपनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में स्किन बैंक की सुविधा शुरु हो गई है. हाल ही में शुरू किए गए इस स्किन बैंक में यदि कोई व्यक्ति या मरीज अपना स्किन डोनेट करना चाहता है, तो वह डीकेएस चिकित्सालय में जाकर स्किन दान कर सकता है. इसके साथ ही अगर किसी मरीज को स्किन ट्रांसप्लांट की जरूरत है तो उसका मुफ्त में स्किन ट्रांसप्लांट किया जाएगा.
सवाल: कौन सी बीमारी वाले व्यक्ति अपना स्किन डोनेट नहीं कर सकते?
जवाब: कैंसर पीड़ित, हेपेटाइटिस के मरीज, त्वचा रोग वाले मरीज और एचआईवी संक्रमित मरीज अपना स्किन दान नहीं कर सकते
सवाल: लोगों को स्किन डोनेट करने के लिए आप कैसे समझाते हैं?
जवाब: काउंसलिंग कर हम लोगों को समझाते हैं कि मृत्यु के बाद आपके शरीर को जलाया ही जाता है. तो ऐसे में क्यों ना आपके शरीर के कुछ अंग किसी जीवित प्राणी के काम आ सके. इसके लिए आपको स्किन डोनेट करना चाहिए. इस तरह समझाने के बाद लोग मान जाते हैं. लोगों में स्किन डोनेट करने को लेकर जागरुकता आ रही है.