छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bemetara violance: बेमेतरा सांप्रदायिक हिंसा मामले में छह एफआईआर दर्ज, अब तक 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी - छह प्राथमिकी दर्ज

बेमेतरा जिले के सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ हत्या और दंगा की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अब तक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.bemetara violance

bemetara violance
बेमेतरा सांप्रदायिक हिंसा

By

Published : Apr 13, 2023, 3:23 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा में आठ अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस झड़प के बाद जिले में धारा 144 लागू किया गया. गांव में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जिले में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं. घटना के तीसरे दिन बिरनपुर से कुछ दूर दो लाशें मिलीं. पुलिस ने बताया कि बिरनपुर में हुई घटनाओं के संबंध में साजा पुलिस थाने में छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. इनमें से 2 एफआईआर तीन व्यक्तियों की हत्या से संबंधित हैं. 8 अप्रैल को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक साहू की हत्या के संबंध में और दूसरी पुलिस टीम पर हमले से संबंधित थी. मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Bemetara Violence:बिरनपुर घटना के बाद पुलिस अर्लट, साजा में जमीन खोदकर लगाए बेरिकेड्स

पुलिस ने कही ये बात:पुलिस ने बताया कि "10 अप्रैल को 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक घर में तोड़फोड़ करने और 8 अप्रैल को गांव में खड़े एक माल वाहन में आग लगाने का एक और मामला दर्ज किया गया था. बिरनापुर के बाहरी इलाके में 10 अप्रैल को दो घरों में आग लगने के मामले में भी दो मामला दर्ज किया गया. रहीम मोहम्मद और उनके बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ भी हत्या का एक दूसरा मामला दर्ज किया. उनके शव 11 अप्रैल को गांव के पास एक मुरुम खदान से बरामद किए गए थे. मामले में अब तक कुल छह एफआईआर दर्ज हो चुके हैं. पुलिस के मुताबिक भुनेश्वर साहू की हत्या के अलावा किसी भी मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है.

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details