रायपुर:कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ अलर्ट पर है. राजधानी रायपुर में धारा 144 लागू होने के बाद प्रशासन भी मुस्तैद है. प्रशासन ने सभी चौपाटियों को बंद करने का आदेश जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही रहे.
कोरोना अलर्ट: राजधानी रायपुर में पसरा सन्नाटा
राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके बाद से ही सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
तेलीबांधा तालाब
धारा 144 लागू होने के बाद से ही सार्वजनिक जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जिन जगहों पर चहल-पहल होती थी वहां अब लोग दिखने बंद हो गए हैं. स्कूल,कॉलेजों के बाद अब चौपाटियों को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्रालय में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.