पुनीत गुप्ता को SIT से तीसरा नोटिस, 7 दिन के भीतर बयान दर्ज कराने का निर्देश - पुनीत गुप्ता
2019-05-02 12:01:52
पुनीत गुप्ता को एसआईटी की टीम ने तीसरा नोटिस जारी किया है.
रायपुर: DKS अस्पताल के पूर्व अधीक्षक पु डॉ. पुनीत गुप्ता को एसआईटी की टीम ने तीसरा नोटिस जारी किया है. उन्हें 7 दिन के भीतर गोलबाजार थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी की टीम ने निर्देश दिया है.
25 अप्रैल को हाइकोर्ट से पुनीत गुप्ता को जमानत मिल गयी थी. एसआईटी की टीम की ओर से बयान के लिए डॉ. पुनीत गुप्ता को तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया है. पुनीत गुप्ता को 8 मई को गोल बाजार थाने में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद हैं. वे डीकेएस अस्पताल में फर्जी भर्ती और खरीदी में घोटाले के आरोपों से घिरे हुए हैं, आरोप है कि उन्होंने डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रहते हुए लगभग 50 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया है.