मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: ग्राम पंचायत सिरौली में सरपंच पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगा है. सरपंच की मनमानी को लेकर उपसरपंच और बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. भ्रष्टाचार की शिकायत एससीबी के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा से भी की गई है. शिकायत करने वालों का कहना है कि सरपंच ने विकास के नाम पर गबन किया है. शिकायतर्ताओं का कहना है कि जब वो सरपंच से कामों को लेकर चर्चा करते हैं तो वो चर्चा से इंकार कर देता है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सिरौली सरपंच पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप - मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
Sirauli Sarpanch accused of corruption सिरौली ग्राम पंचायत में सरपंच पर विकास कार्यों में गड़बड़ी किए जाने का आरोप खुद उपसरपंच ने लगाया है. उपसरपंच का आरोप है कि बिना चर्चा और राय लिए सीसी रोड का टेंडर अपने मनपसंद ठेकेदार को दे दिया गया.
![मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सिरौली सरपंच पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप Sarpanch accused of corruption](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-12-2023/1200-675-20392189-thumbnail-16x9-panchayat.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 30, 2023, 6:29 PM IST
सरपंच की कलेक्टर से शिकायत: कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद कहा कि मामले की जांच की जाएगी. सरपंच पर अगर भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो जाता है तो नियमों के तहत कार्रवाई भी होगी. आरोप है कि सरपंच अमोल सिंह मरावी की गुंडागर्दी और मनमानी के चलते विकास के काम ठप पड़े हैं. पंचायत में जो काम हो भी रहे हैं उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सिरौली पंचायत में बन रहे सीसी सड़क का निर्माण बिना चर्चा के ठेकेदार को दे दिया गया. सरपंच पर ये भी आरोप है कि सीसी सड़क के लिए उपरसपंच की राय तक नहीं ली गई. ठेका भी ऐसे ठेकेदार को दिया गया जो सरपंच की पसंद का था.
घटिया निर्माण की जांच की मांग:सरपंच के खिलाफ शिकायत करने वालों का कहना है कि सीसी रोड में जो काम हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए. जांच के दौरान अगर सड़क का काम ठीक नहीं निकला तो ठेकेदार का पैसा रोक दिया जाना चाहिए. भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की मांग है कि बीते चार सालों के काम का हिसाब सरपंच से मांगा जाना चाहिए. जानकारी नहीं मिलती है तो सूचना का अधिकार के तहत पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए.