छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, लेकिन रायपुर में धड़ल्ले से हो रहा उपयोग - खुलेआम प्लास्टिक पानी पाउच की बिक्री

देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद भी रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. प्रशासन इसे लेकर कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है.

धड़ल्ले से यूज हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक

By

Published : Nov 23, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 2:57 PM IST

रायपुर: देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन है. बावजूद इसके रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है और नगर निगम कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति में लगा है. शहर में खुलेआम प्लास्टिक पानी पाउच की बिक्री हो रही है, लेकिन इसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के बाद भी हो रहा उपयोग

पैकिंग ड्रिंकिंग वाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद शफीक अमन का कहना है कि उन्हें अभी तक सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के आदेश सरकार से नहीं मिले हैं. इसलिए अभी तक रायपुर में शासन के पुराने आदेश को फॉलो करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है. शफीक अमन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से अगर कोई आदेश आता है, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की बात कही जाती है और सरकार इन कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाती है तो वे इसे बंद करने पर विचार करेंगे.

क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक
सिंगल यूज प्लास्टिक ऐसा प्लास्टिक होता है, जिसका इस्तेमाल एक बार ही किया जाता है. रोजमर्रा की जिंदगी में हम प्लास्टिक के कई ऐसे प्रोडक्ट्स का एक बार इस्तेमाल करते हैं और उन्हें फेंक देते हैं. ये प्रोडक्ट्स सिंगल यूज प्लास्टिक में आते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक को डिस्पोजेबल प्लास्टिक भी कहते हैं.

पढे़:रायपुर : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स
सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स में कैरी बैग जिसकी मोटाई 50 माइक्रोन से कम होता है, छोटी रैपिंग/पैकिंग फिल्म, फोम वाले कप-प्लेट, कटोरे, लैमिनेट किये गए बाउल और प्लेट, छोटे प्लास्टिक कप और कंटेनर, प्लास्टिक स्टिक और इयर बड्स, पेय पदार्थों के लिए छोटे प्लास्टिक पैकेट और सड़क के किनारे बैनर को रखा गया है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details