Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में सिंहदेव का ऐलान, 10 सितंबर के बाद जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh Assembly Election 2023:रायपुर में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि 10 सितंबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होगी. Singhdev Statement On First List Of Congress
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
10 सितंबर के बाद जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 10 सितंबर के बाद आ सकती है. इस बारे में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने संकेत दिया है. रायपुर में रविवार को कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक थी. कांग्रेस के कई बड़े नेता बैठ में शामिल हुए. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस टिकट को लेकर जल्दबाजी में नहीं है. कांग्रेस सोच-समझकर टिकट जारी करेगी.
"8 सितंबर को खड़गे आएंगे राजनांदगांव":बैठक के बाद सीएम बघेल ने कहा कि, "8 सिंतबर को राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन होने वाला है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आयेंगे. 7 सितंबर 2022 को राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरूआत की थी. राहुल गांधी, कांग्रेस के मूल सिद्धांत को लेकर लोगों के बीच गए. राहुल गांधी ने नारा दिया था कि जोड़ो-जोड़ो भारत जोड़ो, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो."
10 सितंबर के बाद जारी की जाएगी कांग्रेस के पहली लिस्ट:बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, " 10 सितंबर तक कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के आसार हैं. क्योंकि 8 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उसके बाद हो सकता है बैठक हो फिर केंद्रीय चुनाव समिति के पास नाम जाए. यह अलग बात है कि केंद्रीय चुनाव समिति सिंगल नाम को लेकर कोई डायरेक्शन जारी कर दे." टिकट के दावेदारों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "टिकट केवल विधानसभा में एक को मिलनी है. 2789 आवेदन आए हैं, 90 को टिकट मिलेगी. 2699 को नहीं मिलेगी. हम सबको साथ रहकर काम करना होगा. उद्देश्य केवल खुद को विधायक बनाना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ना होगा."
डरी हुई है भाजपा:वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति काफी उत्साह है. सभी मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे. किसी तरह का दबाव नहीं है. यदि कोई दबाव में आता है तो पता चल ही जाता है. सभी को मेहनत करके पार्टी को जीताना है. यदि कोई काम ठीक नहीं कर रहा है, गलत कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.शैलजा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है, जिस तरह से उनके मंत्री का लगातार छत्तीसगढ़ आना हो रहा है. छत्तीसगढ़ में इनका कोई नेतृत्व नहीं रहा. लोग इनकी असलियत पहचान गए, इसलिए घबराएं और बौखलाए हुए हैं."
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में इस बात के संकेत दिया गए कि 10 सितंबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.