रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने यूजी और पीजी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. साथ ही सिंहदेव ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई और कॉलेज में अध्ययन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
रायपुर: आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं से मिले सिंहदेव, की ये घोषणाएं - स्वशासी समिति की बैठक
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई और कॉलेज में अध्ययन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि सिंहदेव कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में शामिल होने आए थे. जहां उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों से चर्चा की. साथ ही सिंहदेव ने विद्यार्थियों की मांग पर कॉलेज के लिए शीघ्र ही बस उपलब्ध कराने की घोषणा की.
छात्र-छात्राओं ने रखी सिंहदेव से मांग
साथ ही सिंहदेव ने कॉलेज के कार्यक्रमों और समारोह के लिए नजदीक ही स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का उपयोग करने का सुझाव भी दिया. सिंहदेव को मुलाकात के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी कई मांगों से अवगत कराया.