रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज अपने निवास में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखी. टी एस सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान के पास मामला सुरक्षित है, वह उस पर निर्णय लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ढाई-ढाई साल का मुद्दा मीडिया में भी इतना ज्यादा चर्चा में आ गया है कि लोग भी जान गए है कि ये क्या मुद्दा है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सिंहदेव ने कहा कि वहां सबने अपनी राय रखी है. पूरा ओपन हो गया है. एक तरीके से मामला खुल गया है. हाईकमान ने इसको लेकर सबसे चर्चा की. उसके बाद जो निर्णय लेंगे. वह भविष्य में सामने आ जाएगा. चिंता तो किसी को नहीं करनी चाहिए. क्योंकि हम सब एक हैं एक ही परिवार के लोग हैं और साथ काम कर रहे हैं, साथ काम करना है.
छत्तीसगढ़ को बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करनी है, तो कहीं कोई चिंता की बात नहीं है. हम सब का यही एक लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के लिए ही काम करना है सारी जो योजनाएं चल रही है. जो योजनाएं लंबित हैं उसे चालू करना है तो कोई भी परिस्थिति रहे छत्तीसगढ़ के संदर्भ में छत्तीसगढ़ के विकास की बात हो या छत्तीसगढ़ के नागरिकों के हित की बातें किसी भी परिस्थिति में कोई अंतर नहीं आने वाला.
दिल्ली से लौटे सिंहदेव के चेहरे पर नजर आई खुशी
दिल्ली में लंबे समय रुकने के बाद कल शाम 8:00 बजे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव रायपुर पहुंचे. वहीं इस दौरान टी एस सिंहदेव के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए टी एस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अंतिम फैसला जरूर होगा. दिल्ली में हाईकमान से पूरे मन से चर्चा हुई है. उनकी भी मंशा हमने जानी हमारी पूरी बात हाईकमान से हो गई है. अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित है.