छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब सुनाई नहीं देगी सिंगर मोनिका की सुरीली आवाज - मोनिका खुरसैल

Raipur latest news छत्तीसगढ़ी गीतों से मशहूर हुई गायिका मोनिका खुरसैल अब इस दुनिया में नहीं रहीं. रायपुर के एक निजी अस्पताल में वह ब्रेन हेमरेज का इलाज करवा रही थी. पूरा परिवार उसे बचाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मोनिका इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गई.

Singer Monika Khursail passed away
मोनिका खुरसैल का निधन

By

Published : Nov 23, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:52 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी गीतों की माला पिरोने वाली सिंगर खुरसैल मोनिका अब हमारे बीच नहीं रहीं (Singer Monika Khursail passed away). मोनिका ने रायपुर स्थित अस्पताल में बुधवार की सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली. सिंगर मोनिका को ब्रेन हेमरेज हुआ था और वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करवा रही थी. मोनिका ने कई सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीतों में अपनी आवाज दी थी. उसके कई गाने बाजार में अब भी हिट चल रहे हैं. लेकिन मोनिका जिंदगी की जंग हार गईं और अब उसकी सुमधुर आवाज कभी भी सुनाई नहीं देगी. Raipur latest news

अब सुनाई नहीं देगी सिंगर मोनिका की सुरीली आवाज

ब्रेन हेमरेज के बाद मोनिका का रायपुर में चल रहा था इलाज: बिलासपुर की रहने वाली मोनिका को ब्रेन हेमरेज होने पर रायपुर लाया गया था. रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में मोनिका का इलाज चल रहा था. इस दौरान धीरे धीरे मोनिका की हालत बिगड़ती चली गई. बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मोनिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़ें:Raipur crime news: रायपुर में प्रेमी के साथ घूमने गई युवती की मौत, जमकर हुआ हंगामा

अपनी मधुर आवाज से लोगों का जीता दिल: मोनिका खुरसैल का जन्म 1997 में हुआ था. मोनिका खुरसैल ने कई प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत गाए. उन्होंने रायपुर और बिलासपुर में स्टेज शो भी किया था. छत्तीसगढ़ी संगीत जगत के अपने करियर में उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. कई सुप्रसिद्ध गीतों में अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीता. लेकिन गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने 25 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया.

Last Updated : Nov 23, 2022, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details