बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी गीतों की माला पिरोने वाली सिंगर खुरसैल मोनिका अब हमारे बीच नहीं रहीं (Singer Monika Khursail passed away). मोनिका ने रायपुर स्थित अस्पताल में बुधवार की सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली. सिंगर मोनिका को ब्रेन हेमरेज हुआ था और वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करवा रही थी. मोनिका ने कई सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीतों में अपनी आवाज दी थी. उसके कई गाने बाजार में अब भी हिट चल रहे हैं. लेकिन मोनिका जिंदगी की जंग हार गईं और अब उसकी सुमधुर आवाज कभी भी सुनाई नहीं देगी. Raipur latest news
ब्रेन हेमरेज के बाद मोनिका का रायपुर में चल रहा था इलाज: बिलासपुर की रहने वाली मोनिका को ब्रेन हेमरेज होने पर रायपुर लाया गया था. रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में मोनिका का इलाज चल रहा था. इस दौरान धीरे धीरे मोनिका की हालत बिगड़ती चली गई. बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मोनिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया.