रायपुर :मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का मुंबई (Mumbai) में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. (Singer composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital). बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी महज 69 उम्र के थे. उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई अच्छे संगीत दिए. जिस दौर में लोग रोमांटिक संगीत सुनना पसंद करते थे उस वक्त बप्पी ने बॉलीवुड में 'डिस्को डांस' को इंट्रोड्यूस करवाया था. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. लोग उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बप्पी लाहिरी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई शोक संवेदना - गायक संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के अस्पताल में निधन
Singer composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital : बप्पी दा के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है.
बप्पी लाहिरी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई शोक संवेदना
सीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदना
बप्पी दा के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है "मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी जी के निधन का समाचार दुखद है. उनका जाना संगीत की दुनिया की बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार, चाहने वालों को हिम्मत दें। ॐ शांति:
TAGGED:
BAPPI LAHIRI