रायपुर:राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस से सड़क की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. इस बार राहुल गांधी के मामले को लेकर 12 जुलाई को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने एक दिवसीय राज्यस्तरीय विशाल मौन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें ब्लॉक, जिला सहित कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. रविवार को यह जानकारी कांग्रेस की ओर से साझा की गई.
भाजपा पर साजिश रचने का आरोप:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि, पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे राहुल गांधी विभिन्न मंचों पर लगातार मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्हें उजागर करते रहे हैं. उनके साहसिक प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया. इसके परिणामस्वरूप उन्हें दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया.