छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विशाल रैली, कार्रवाई की मांग

राजधानी रायपुर में RSS के कार्यकर्ताओं ने बस्तर में हुए नक्सली हमले को लेकर कार्यकर्ताओं ने विशाल मौन रैली निकली, जिसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विशाल रैली

By

Published : Sep 8, 2019, 9:59 PM IST

रायपुर: बस्तर में RSS के कार्यकर्ता पर हुए नक्सली हमले के विरोध में प्रदेशभर के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विशाल मौन रैली निकली. रैली वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से निकल कर तेलीबांधा तालाब में खत्म हुई, जहां RSS कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: भाजपा हमेशा से ही दलितों के खिलाफ रही है: उदित राज

इस दौरान रैली में लोगों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसमें बुजुर्ग, महिला, बच्चे, जवान सभी लोगों ने भाग लिया. वहीं इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत कई नेता मौजूद रहे.

संघ के स्वयंसेवक की हत्या
मामले में RSS के प्रांतसह संघ चालक पूर्णेन्दु सक्सेना ने बताया कि हाल ही में बस्तर के जनजाति क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक दादू सिंह की निर्मम हत्या हुई है, सरकार जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्या को सामान्य हत्या न माना जाए और समस्त पहलुओं की जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details