रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित हुआ था. इसके बाद से अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. शनिवार को कलेक्टर और एसएसपी ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजधानी में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही 48 घंटे के कर्फ्यू का ऐलान किया गया. इसके बाद से ही शहर में सन्नाटा देखने को मिला.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. आज यानी रविवार को लॉकडाउन का 12वां दिन है. लॉकडाउन के दौरान राजधानी में अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अभी तक राजधानी में अतिआवश्यक सेवाओं के साथ ही सब्जी मार्केट और किराना दुकान भी पूरी तरह से खुली हुई थी. लेकिन शनिवार को 48 घंटे के कर्फ्यू का ऐलान होते ही सब्जी मार्केट, किराना दुकान जैसी अन्य सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है, जिससे शहर में लोगों की भीड़ कम हो सके.