छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिखों का इतिहास वीरता से भरा हुआ, साहिबजादों ने दी बहादुरी की मिसाल : विष्णुदेव साय

Sikh History Full Of Bravery Says CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने वीर बाल दिवस के मौके पर चार साहिबजादों को याद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. जिसमें माता सुंदरी पब्लिक स्कूल में वीर साहबजादों की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.साथ ही साथ तेलीबांधा गुरुद्वारा में मत्था टेककर गुरुग्रंथ साहिब की परिक्रमा की. Veer Baal Diwas 2023

Sikh History Full Of Bravery Says CM Vishnudeo Sai
सिखों का इतिहास वीरता से भरा हुआ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 6:35 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीर बाल दिवस के मौके पर रायपुर के कचहरी चौक पर स्थित माता सुंदरी पब्लिक स्कूल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने स्कूल में गुरू गोविंद सिंह के साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान वीर साहबजादों की तस्वीर पर दीप जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.आपको बता दें कि वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जाता है.

सिख समाज का इतिहास गौरवशाली :इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीर बाल दिवस के मौके पर कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि हम सभी यहां वीर बाल दिवस मनाने इकट्ठा हुए हैं. आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत का दिन है. जिन्होंने मुगलों के दबाव और यातनाओं बावजूद भी हार नहीं मानी. मात्र छह और नौ वर्ष की आयु में शहादत को स्वीकार किया. जिसके लिए बच्चों को दीवार में चुनवा दिया गया. सिख समाज का इतिहास ऐसी ही कुर्बानियों से गौरवशाली है.

गुरुद्वारा में मत्था टेका :वीर बाल दिवस के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय तेलीबांधा के गुरूद्वारा धन धन बाबा बुड्ढा साहिब जी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय ने गुरूद्वारा में मत्था टेककर गुरूग्रंथ साहिब की परिक्रमा की. इस दौरान गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया विष्णुदेव साय गुरूद्वारा में कीर्तन और अरदास में भी शामिल हुए.

छह वर्ष और नौ वर्ष की अल्पायु में ही इन बालकों को मुगल शासक ने दीवारों में चुनवा दिया था.अपने धर्म की रक्षा के लिए इन दोनों ने बहुत कम उम्र में ही अपने आप को बलिदान कर दिया.- विष्णुदेव साय,सीएम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओं का बड़ा योगदान है. उनके महान काम हमारे इतिहास में दर्ज हैं.

छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
भरतपुर के अटल चौक पर सुशासन दिवस, विकास के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ली महाशपथ
कोरबा में सुशासन दिवस पर किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मिला डबल धान बोनस

ABOUT THE AUTHOR

...view details