रायपुर :सिंधारा दूज के दिन नई नवेली दुल्हन के मायके से खास किस्म के उपहार भेजे जाते हैं. जिनमें सिंधोरा, मिठाइयां, कपड़े और श्रृंगार के सामान होते हैं.यदि बेटी ससुराल में होती है तो इस दिन मायके की तरफ से सिंधोरा भेजा जाता है.वहीं बहू मायके गई हो तो ससुराल से सिंधोरा जाता है. सिंधोरा दूज के दिन ही यह भेंट दिया जाता है. इसलिए ये दिन सुहागिनों के लिए खास है. सिंधोरे के सामान में आई मेहंदी को सुहागिन अपने हाथों में लगाती है. इसके बाद अगले दिन तीज का व्रत रखा जाता है.
नई नवेली दुल्हन मनाती हैं सिंधारा दूज :सिंधारा दूज में जिन लड़कियों की नई शादी होती है वो पहली तीज अपने मायके में मनाती हैं. इसलिए ससुराल से आने वाले सिंधोरे महत्व ज्यादा होता है. सिंधोरे में आए कपड़े और सुहाग के सामान से सुहागिनें सजती संवरती हैं .पूजा के दिन आभूषणों और कपड़ों को पहन कर व्रत करती हैं. सिंधोरे में आए उपहारों को ससुराल पक्ष में रहने वाले लोगों को बांटे भी जाते हैं.