छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh: सभी जिला अस्पतालों में खुलेंगे सिकल सेल जांच उपचार केंद्र, 2 अक्टूबर से मिलेगी सुविधा - स्वास्थ्य योद्धा सम्मानित

Sickle cell test treatment center छत्तीसगढ़ के अब सभी जिलों में सिकल सेल की जांच और उपचार की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में केंद्र खोले जाएंगे. इसकी शुरुआत अगले महीने गांधी जयंती के दिन से होगी.

Sickle cell test treatment center
Sickle cell test treatment center

By

Published : Sep 29, 2022, 12:24 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सिकलसेल की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में 2 अक्टूबर से मिलने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने राज्य के अधिकारी की समीक्षा बैठक रखी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा " राज्य में सिकलसेल की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में 2 अक्टूबर से शुरू होगी. लोगों को सस्ते दर पर पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी हमर लैब के आस-पास के क्षेत्रों से सैंपल एकत्र किए जाएंगे, जिससे लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी की सुविधा मिल सके.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों के संबंध में की जा रही आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. स्वास्थ्य अधिकारियों से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वेलनेस सेंटर, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. स्वास्थ्य अधिकारियों को बैठक में सभी अस्पतालों में आने वाले अधिक से अधिक मरीजों को उपचार एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने कहा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर , स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदीपन सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे.

स्वास्थ्य योद्धा सम्मानित: स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कोविड वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीजापुर जिले के उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति सिदार, नागमणी चिलमुल और रमेश गड्डेम को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया. इन तीनों स्वास्थ्य योद्धाओं ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए घुटने तक पानी से भरे तीन नदियों को पैदल पार कर ग्राम मारूड़बाका पहुंच लोगों का वैक्सीनेशन किया था.

टीबी नियंत्रण के लिए बढ़ेगी जांच सुविधा: स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर ने प्रदेश में टीबी के बढ़ते मामले के मद्देनजर सभी जिलों के साथ तीन जिले कोरबा, जशपुर व जगदलपुर में विशेष रूप से टीबी मरीज़ों की जांच हर सीएचसी में लैब टेक्नीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित कर टीबी मरीज़ों की जांच बढ़ाने को कहा और लेप्रोसी मरीज़ों की पहचान सभी जिलों में गृह भ्रमण कर सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर ने सभी जिला अस्पतालों में विशेष रूप से रात के समय जिला अस्पतालों में आईपीडी सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details