रायपुर : शुक्र ग्रह एक सौम्य ग्रह है. यह ललित कला और भौतिक सुख सुविधा को प्रदान करने वाला है. इसके अलावा प्रेम, आकर्षण, आनंद और समस्त भौतिक सुखों को भी शुक्र ग्रह प्रदान करने वाला माना जाता है. यह ग्रह दिखने में बहुत सुंदर हीरे की तरह की आकृति का होता है. इसे सजीव आंखों से भी देखा जा सकता है. यह राशि चंद्रमा की राशि मानी जाती है. यहां पर शुक्र अधिक योगकारक होते हैं. हालांकि यह राशि शुक्र की शत्रु राशि है. परंतु चंद्रमा का रंग रूप लावण्य और कला शुक्र से मैच करता है.
शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश : सिंह राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन परम योगकारक है. मीन राशि के जातकों को निश्चित लाभ मिलेगा. व्यय के बाद भी आय की व्यवस्था बनेगी. बड़े से बड़े खर्च और बड़े से बड़े काम पूरे हो जाएंगे. यह तुला राशि वृषभ राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल रहेगा. वृषभ और तुला राशि के जातकों को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इसी तरह धनु राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत बनी रह सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही महंगी पड़ सकती हैं. इसी तरह कुंभ राशि के जातकों को भी अपने लोन का ध्यान रखना होगा. रोग संबंधी चिंता रह सकती है. ऋण का भुगतान सही समय पर करें जिससे लाभ मिलेगा.
शुक्र ग्रह का कर्क राशि में ग्रहों पर असर :मेष राशि के जातकों के लिए मातृ पक्ष से चिंता रह सकती हैं. माता के स्वास्थ्य का ध्यान देना उचित रहेगा. इसी तरह वाहन लाभ के सहयोग बनेंगे. मीन, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों के लिए भी मोटे तौर पर यह बदलाव सकारात्मक रहेगा. शुक्र देवता की पूजा करते रहे. शुक्र के लिए गायत्री मंत्र का पाठ करना उचित रहेगा. विनियोग के साथ शुक्र गायत्री मंत्र का जाप करें.
शुक्र ग्रह का कर्क राशि में होगा गोचर, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर - shukra gochar 2023
शुक्र ग्रह ही जातकों को सुख,सुविधा, ऐशो आराम और खुशहाली देते हैं. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थान पर विराजमान हैं. वे हमेशा ही जातक को धन-दौलत और संपन्नता दिलाते हैं. इसके अलावा शुक्र ग्रह रोमांस और विलासिता के कारक माने जाते हैं.यह ग्रह गंगा दशहरा के शुभ दिन रात में 7 बजकर 38 मिनट को मंगलवार 30 मई 2023 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.जिसका कई राशियों पर बड़ा असर पड़ेगा.
विवाह का योग बढ़ेगा :मकर राशि के जातकों को विवाह संबंधी प्रस्ताव मिलेंगे. विवाह योग्य युवक-युवतियों के कार्य सिद्ध होने की संभावना बढ़ेगी. इसी तरह मीन राशि के जातकों के लिए जो वर्ग विद्यार्थी वर्ग से आता है, उन्हें थोड़ी तकलीफ और बाधाओं के बाद पढ़ाई लिखाई में सफलता मिलेगी. अधिक मेहनत करें. शुक्र ग्रह एक चमकीला स्वामी ग्रह है. यह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. शुक्र ग्रह कन्या राशि में नीच के होते हैं.मीन राशि में यह उच्च के हो जाते हैं. शरीर में नेत्र का मुख्य रूप से यह कारक ग्रह होता है. शुक्र ग्रह सौम्यता मांगल्यता और सभी तरह के सुखो को प्रदान करता है.