रायपुर: शुक्र एक चमकीला ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह अपने रूप, वर्ण, सौंदर्य और सुंदर स्वरूप की वजह से जाना जाता है. शुक्र ग्रह 7 जुलाई के दिन कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. शतभिषा नक्षत्र आयुष्मान योग कौलव और तैतिलकरण कुंभ राशि और शुक्रवार के संयोग में शुक्र सिंह राशि में पदार्पण करेंगे. यह घटना एक शुभयोग में घटित हो रहा है. इसलिए आइए जानते हैं कि विभिन्न राशियों पर इनका क्या प्रभाव पड़ेगा.
शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर के प्रभाव:
1. मेष राशि: संतान संबंधी चिंता रह सकती है. संयम से काम लें. अध्ययन में बाधा आ सकती है, इसका ध्यान रखें.
2. वृषभ राशि: सुख के कार्य पूर्ण होंगे. वाहन सुख मिलने की संभावना बन रही है. मातृपक्ष से संबंध बनाकर चलने लाभ होगा.
3. मिथुन राशि: पराक्रम और साहस से कार्य बनेंगे. जीवन में यात्रा के योग बन रहे हैं.
4. कर्क राशि: परिवार को साथ लेकर चलना होगा. विवादल होने पर परिवार के बीच सहमति बनाने का प्रयास करें. आपको स्वयं पहल करनी होगी.
5. सिंह राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा. सीखने सीखाने से समझ बढ़ेगी. आपके व्यक्तित्व का विस्तार और नवीन रूप सामने आएगा.