छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्रेया ने साझा किया 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का अनुभव

रायपुर के केंद्रीय विद्यालय नबंर-2 की श्रेया का चयन 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ था. जिसे श्रेया ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

'Discussion on examination' program
'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम संचालन

By

Published : Jan 21, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 3:34 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के केंद्रीय विद्यालय नबंर-2 की श्रेया का चयन 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ था. जहां श्रेया ने 'परीक्षा पर चर्चा-2.0' का सफल संचालन किया.

'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम संचालन

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश के छात्र-छात्राओं के साथ 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के माध्यम से रूबरू हुए.

पढ़ेंः-माउंट आइसलैंड की चोटी पर तिरंगा लहराकर लौटी रायगढ़ की बेटी

श्रेया ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का अपना अनुभव साझा करते हुए इसे अच्छा बताया है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उसके कम हाइट के लिए कहा, जिसे श्रेया ने अपने लिए कॉप्लिमेंट बताया. कार्यक्रम के दौरान श्रेया ने प्रधानमंत्री से पूछा कि 'परीक्षा क्या सिर्फ नंबर लाने के लिए होता है' इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब भी दिए. जिसे श्रेया ने हमेशा फॉलो करने की बात कही.

पढ़ेंः-आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

बता दें, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम' के तहत श्रेया ने राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था. इसके आधार पर श्रेया का चयन 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ था.

Last Updated : Jan 21, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details