रायपुर: आज पूरा देश भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना रहा है. वहीं शहर के समता कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां जन्माष्टमी के कार्यक्रम का शुभारंभ दुग्ध अभिषेक से किया गया.
VIDEO: 101 लीटर दूध से श्रीकृष्ण का अभिषेक - झाकियों और श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र
रायपुर के समता कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां हो चुकी है. मंदिर में दुग्ध अभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है. मंदिर समिति के सदस्यों ने इस वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें मंदिर को ग्रीन थीम से सजाया गया है.
समिति अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कृष्ण जन्माष्टमी अलग तरह से मनायी जा रही है. इसकी तैयारी दो महीने पहले से हो रही है, जिसमें समिति के सदस्यों ने ग्रीन थीम रखी है. पूरे मंदिर को हरे फूल-पत्तों से सजाया गया है, वहीं झाकियों और श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी की खास तैयारी
इस कार्यक्रम के खासियत यह है कि राधा-कृष्ण का अभिषेक 101 लीटर दूध से किया जा रहा, जिसके बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद जन्माष्टमी के भजन संध्या के लिए विशेष तौर पर आए कटक की भजन गायक मंडली द्वारा भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद रात 12 बजे बाल गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.