रायपुर : धरती पर भगवान कृष्ण कर्म प्रधान देवता माने गए हैं.क्योंकि श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यकाल से लेकर निर्वाण तक हर कालखंड में मानव जाति को आगे ले जाने के लिए कार्य किए हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने कभी अधर्म और असत्य का मार्ग नहीं चुना. यही वजह है कि आज भी उनकी शिक्षा से हजारों करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है.
Janmashtami Effect On Zodiac Signs : जन्माष्टमी में बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, जानिए राशिचाल किसके लिए होगा शुभ ? - Shri Krishna Janmashtami
Janmashtami Effect On Zodiac Signs भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव राशियों पर बड़ा प्रभाव डालता है. अमावस की काली रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था. इस शुभ घड़ी में कई राशियों में परिवर्तन होता है. Shri Krishna Janmashtami
जन्माष्टमी का राशियों पर पड़ता है प्रभाव
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 5, 2023, 8:40 PM IST
जन्माष्टमी के त्यौहार का राशियों पर प्रभाव (janmashtami rashi asar):भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जन्माष्टमी के तौर पर दुनिया मनाती है.लेकिन इस शुभ दिन का राशियों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है. जन्माष्टमी का दिन कई राशियों को लिए शुभ संकेत लेकर आता है.आज हम जानेंगे जन्माष्टमी का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ता है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का राशियों पर असर
- मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है. धन की प्राप्ति होगी. गीता का पाठ करें. दान करें. ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.
- वृषभ राशि : वृषभ राशि में ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. यह राशि भगवान कृष्ण की मानी जाती है. यहां चंद्रमा उच्च के होते हैं. अनुकूलता रहेगी कृष्ण जन्माष्टमी में उपवास व्रत एवं साधना करें.
- मिथुन राशि : समय प्रतिकूल है. व्रत उपवास साधना करें. कृष्ण जी की पूजा करें. कृष्ण मंदिर जाकर श्रद्धापूर्वक जन्माष्टमी मनाएं. योग्य व्यक्तियों को दान करें.
- कर्क राशि : पुरुषार्थ का लाभ मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी.
- सिंह राशि : कर्म के महान उपदेश एवं कर्म को जीने वाले महान कृष्ण के बताए कर्मपथ पर आगे बढ़ें. उद्यम पुरुषार्थ से काम बनेगा. मेहनत से कार्य में सुधार होगा. नवीनता रखें.
- कन्या राशि :आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. धर्म में रुचि रखे. पिता का साथ मिलेगा. सहयोगियों से लाभ मिलने की संभावना है.
- तुला राशि : सावधान होकर कार्य करें. व्रत उपवास करें. आय से अधिक व्यय हो सकता है. सहमति बनाकर काम करें, लाभ मिलेगा.
- वृश्चिक राशि : सहयोगियों का साथ मिलेगा. जीवनसाथी से अनुकूलता रहेगी. दांपत्य जीवन में अनुकूलता. मित्रों का सहयोग मिल सकता है.
- धनु राशि : पराक्रम एवं पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. धनात्मक होकर कार्य करें. सकारात्मकता लाभ दिलाएगा.
- मकर राशि :विद्यार्थी वर्ग को लाभ मिलेगा. नवीन चिंतन से लाभ. शोध के विद्यार्थी आगे बढ़ेंगे. भगवान कृष्ण की पूजा करते रहें.
- कुंभ राशि : मातृ पक्ष की सेवा करें. पुरुषार्थ से लाभ. कर्म पथ पर रहे. यात्रा के योग. यात्रा टालना अनुचित होगा. व्यावसायिक हितों की यात्रा पूरी करें लाभ मिलेगा.
- मीन राशि : पराक्रम से लाभ मिलेगा. विश्वास का स्तर ऊंचा रखें. साहस आत्म शक्ति से कार्य बनेंगे. स्वयं का पुरुषार्थ और पुरुष काम आएगा. मन को मजबूत बनाकर रखें.