रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इनमें से 10 जिलों में लॉकडाउन जारी है. वहीं बाकी के 8 जिलों में 13 और 14 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. लॉकडाउन अवधि में लोगों को इमरजेंसी कार्यों के लिए कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं. पिछले साल देखा गया था कि लॉकडाउन में मजदूर काफी परेशान हो गए थे. ऐसे में इस साल उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. फैसला लिया गया है कि श्रमिकों की समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे श्रमिक सुविधा केंद्र खुला रहेगा.
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल, शान्ति नगर रायपुर में रविवार 11 अप्रैल से श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया. श्रम विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुजूर ने बताया कि श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाइल नंबर 9109849992 और दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाएंगे और उनकी मदद की जाएगी. ये सुविधा श्रमिकों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 18 जिलों में लॉकडाउन
मजदूरों को मिलेगी मदद
अनिल कुजूर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोराना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण और इससे उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कार्यरत या अन्य राज्यों में रोजगार के लिए प्रवास पर गए मजदूर दिए गए मोबाइल नंबर पर सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14 अप्रैल से लॉकडाउन
एक दिन में 10,521 नए केस और 82 की मौत
इसके अलावा अपने जिले से अन्य जिलों में रोजगार के लिए प्रवास पर जाने वाले श्रमिक या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो या फिर रेल व बस से छत्तीसगढ़ में वापसी के बाद गृह नगर जाने जैसी दिक्कत हो, तो उनकी सहायता की जाएगी. वहीं कोविड-19 से संबंधित कोई समस्या हो, तो आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र शुरू किया गया है.
इन मोबाइल नंबरों पर करें संपर्क
मोबाइल नंबर- 9109849992