रायपुर: राजधानी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में 5 दिवसीय शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. यह कार्यशाला 'बिग डाटा टेक्नोलॉजीस : पाइथन प्रोग्रामिंग एंड अपाचे स्पार्क' पर आयोजित किया गया है. इसमें छात्रों को डाटा चैलेंजेस और उनके अवसर के बारें में बताया गया.
रायपुर NIT में कंप्यूटर टैक्नोलॉजी पर कार्यशाला, 6 राज्यों के छात्रों हुए शामिल - रायपुर एनआईटी में कंप्यूटर पर कार्यशाला
रायपुर NIT में शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इसमें कई राज्यों के छात्र हिस्सा लिए हैं.
कार्यशाला में साइंटिफिक कंप्यूटिंग विथ पाइथन, डाटा मैनीपुलेशन, डाटा विश्लेषण, डाटा एनालिटिक्स युसींग, मशीन लर्निंग टूल्स जैसे विषयों पर चर्चा की गई. इसमें कई राज्यों से छात्रों ने हिस्सा लिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत यूपी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार शामिल हैं.
डॉ. दीवान रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डॉ. प्रभात दीवान शामिल हुए. कार्यशाला IT डिपार्टमेंट के हेड डॉ. एसपी साहू, डॉ. राकेश त्रिपाठी, डॉ.जीपी गुप्ता (को-ऑर्डिनेटर), डॉ.टीपी साहू और डॉ. एम साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.