रायपुर:कोरोना महामारी के कारण लोगों के दिलों में इस कदर दहशत छा गई है कि लोग अपने आप को इस वायरस से बचाने हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. आम लोगों के अलावा दुकानदार, व्यापारी और बाजारों में भी इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. लगभग हर दुकानों में अब सैनिटाइजर की बोटल सामने ही दिखाई दे रही है और लोगों को सैनिटाइज करने के बाद ही दुकान के अंदर घुसने दिया जा रहा है.
दुकानों में कितनी रखी जा रही सावधानी ? पढ़ें:दंतेवाड़ा: नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल, जिला प्रशासन ने सरेंडर नक्सलियों को दिया मुफ्त ट्रैक्टर
एक बार फिर से हो रहा लॉकडाउन
कोरोना वायरस को देखते हुए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया था, जो कि अब खत्म हो चुका है और अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एक बार फिर छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. 22 मार्च से 28 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. लॉकडाउन से सभी कारोबार को लाखों-करोड़ों का नुकसान हुआ है. कई लोग लॉकडाउन से प्रभावित भी हुए हैं, लेकिन इस वायरस के आने के बाद लोगों में जागरूकता भी पहले के मुकाबले काफी फैली है. वहीं दुकानदार भी अब ग्राहकों से सुरक्षित दूरी बनाकर रख रहे हैं. इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान में इंट्री नहीं दी जा रही है. ग्राहकों को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है. रायपुर के मॉल और कई कंपनियों ने भी सैनिटाइजर टनल लगाए हैं. इसके साथ ही थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को अंदर भेजा जा रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: कैदियों का बढ़ा वजन, प्रशासन ने कहा- 'रायपुर जेल का खाना है बेहतरीन'
सरकारी गाइडलाइन्स का पालन
दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे हैं. वहीं दुकानदार भी ध्यान दे रहे हैं कि लोग जब भी दुकान में एंट्री ले तो वह पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइजर करें. उसके बाद वह मास्क जरूर पहने हो. दुकानदार जब भी ग्राहक से मिल रहे हैं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है, ताकि कोरोनावायरस का संक्रमण न फैले.
पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन से फिर छाता और रेनकोट का बाजार हो सकता है मंदा
मार्केट में कई तरह के सैनिटाइजर और मास्क
लॉकडाउन के शुरुआती दौर की बात की जाए तो मेडिकल शॉप में सैनिटाइजर और मास्क की पूरे रायपुर शहर में कमी हो गई थी, लेकिन अब कई कंपनियों के सैनिटाइजर बाजार में मिल रहे हैं. पहले के मुकाबले अभी सैनिटाइजर और मास्क की डिमांड ज्यादा हो गई है. मेडिकल शॉप के मालिक ने बताया कि बाजारों में ₹20 से लेकर ₹1000 रुपए तक के सैनिटाइजर उपलब्ध हैं. सैनिटाइजर में भी कई तरह के फ्लेवर आ रहे हैं. कई बार ग्राहकों की डिमांड आती है कि उन्हें इस तरह के फ्रेगरेंस के सैनिटाइजर दिए जाए. जिस वजह से अलग अलग ब्रांड और कंपनी अलग-अलग फ्रेगरेंस के सैनिटाइजर बना रही है. पहले सिर्फ सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे मास्क अब फैशन स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं. मार्केट में 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के अलग-अलग डिजाइन के मास्क बिक रहे हैं.