छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के गोल बाजार के दुकानदारों को जल्द मिल सकेगा मालिकाना हक, कवायद शुरू - Renovation of Gol Bazaar

रायपुर के गोल बाजार के दुकानदारों को मालिकाना हक देने के संबंध में नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान एजाज ढेबर ने कहा कि राजधानी रायपुर के सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में इसे विकसित किया जाएगा

Shopkeepers  meeting
गोल बाजार के दुकानदारों की बैठक

By

Published : Jul 29, 2021, 11:08 PM IST

रायपुर:राजधानी के ऐतिहासिक गोल बाजार के दुकानदारों को मालिकाना हक मिलना अब लगभग तय हो गया है. नगर निगम की एक बैठक में एजेंडा पास होने के बाद गुरूवार को महापौर एजाज ढेबर ने निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में गोल बाजार व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों के अलावा नगर निगम के अधिकारी और एमआईसी सदस्य मौजूद रहे. घंटों चली इस बैठक में नगर निगम के कमिश्नर और अपर आयुक्त ने गोल बाजार योजना की पूरी जानकारी दी.

इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार यह प्रस्ताव सामान्य सभा में पास होने के बाद अब ऐतिहासिक गोल बाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक देने में तेजी आएगी. राजधानी रायपुर के सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में इसे विकसित किया जाएगा और इसका कार्य दो-तीन महीने में प्रारंभ हो जाएगा.

400 किस्म के देसी धान से बस्तर को महका रही महिला किसान 'प्रभाती भारत'

महापौर ने बताया कि बैठक में सभी व्यापारियों को पूरी जानकारी दी गई है और व्यापारियों में भी इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि उन्हें हम मालिकाना हक दे रहे हैं. महापौर ने कहा कि व्यापारी किस तरह से बाजार चाहते हैं, हम आपस में बैठक करके बाजार का ड्राइंग डिजाइन तैयार करेंगे. दोनों पक्षों की राय के बाद ही बाजार को स्मार्ट रूप दिया जाएगा.

बैठक में व्यापारियों ने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी है. उन्हें लंबे समय से ये हक नहीं मिल पाया था. जिस कारण वह अब भी किराएदार हैं. जल्द ही उन्हें अब मालिकाना हक मिल जाएगा, जिससे उनका हित होगा.

महापौर ने बताया कि फिलहाल व्यापारियों के लिए गोल बाजार की जमीन का रेट तय नहीं हो पाया है. जमीन रजिस्ट्री का रेट जल्द ही तय होगा. रेट तय होते ही रजिस्ट्री का काम जल्द शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details