रायपुर:राजधानी के ऐतिहासिक गोल बाजार के दुकानदारों को मालिकाना हक मिलना अब लगभग तय हो गया है. नगर निगम की एक बैठक में एजेंडा पास होने के बाद गुरूवार को महापौर एजाज ढेबर ने निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में गोल बाजार व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों के अलावा नगर निगम के अधिकारी और एमआईसी सदस्य मौजूद रहे. घंटों चली इस बैठक में नगर निगम के कमिश्नर और अपर आयुक्त ने गोल बाजार योजना की पूरी जानकारी दी.
इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार यह प्रस्ताव सामान्य सभा में पास होने के बाद अब ऐतिहासिक गोल बाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक देने में तेजी आएगी. राजधानी रायपुर के सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में इसे विकसित किया जाएगा और इसका कार्य दो-तीन महीने में प्रारंभ हो जाएगा.
400 किस्म के देसी धान से बस्तर को महका रही महिला किसान 'प्रभाती भारत'