छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुकानदार अधिक कीमत पर बेच रहे सामान,सोशल डिस्टेंसिंग का भी हो रहा उल्लंघन

By

Published : Apr 13, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:08 PM IST

रायपुर के धरसींवा ब्लॉक के अंतर्गत साकरा में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. यहां कई दुकानदार अधिक कीमत पर सामान बेच रहे हैं.

shopkeepers-are-selling-goods-at-a-higher-price-in-dharsiva
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

रायपुर:धरसींवा के ग्राम साकरा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रसाय किया जा रहा है. शासन प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में साकरा में लगाए जा रहे सब्जी बाजार में इसका उल्लंघन किया जा रहा है. लोग सब्जी खरीदते समय दूरी बनाने की बजाय आम दिनों की तरह ही बाजार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए कुछ दुकानदार सामानों को दोगुनी कीमत पर बेच रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

क्षेत्र में साकरा में सब्जी बाजार लगाए जाने की अनुमति दी गई है.यहां आसपास के लोग भी सब्जी खरीदने आते हैं. ऐसे में लोगों सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर आराम से सब्जियां खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. दुकानों के बाहर निश्चित दूरी तय की गई है जिसका कोई भी पालन नहीं कर रहे हैं.

खोले जा रहे हैं दुकान और होटल

सकरा में पान ठेले और छोटे-छोटे दुकानों को खोला जा रहा है. इसके साथ ही कई छोटे होटल भी खुले हुए नजर आ रहे हैं. इन सभी जगहों पर अधिक कीमत पर सामान बेचा जा रहा है. जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details